अपनी नई मूवी के लिए सोनू सूद ने कही ये बात

img

साउथ फिल्मों के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सोनू सूद हमेशा ही चर्चाओं का विषय बने रहते है, इतना ही नहीं सोनू सूद हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है, इतना ही नहीं इन दिनों सोनू सूद अपनी मूवी  ‘फतेह’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है, वह इस मूवी में एक्शन किरदार में है, साथ ही इस मूवी का निर्देशन भी सोनू सूद के द्वारा ही किया गया है। कुछ समय पहले वह एक पॉडकास्ट में भी दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने ‘फतेह’ को लेकर कई सारी बातें भी साझा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के भाईजान की मूवी ‘दबंग’ के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के बारे में भी एक दिलचस्प वाक्य सुनाया है। वह इस मूवी में विलेन के रोल में दिखाई दिए थे।

  • ‘मुन्नी बदनाम’ सेजय है जुड़ी बातें: खबरों का कहना है कि सोनू सूद पॉडकास्ट में कहते है, ‘जब ‘दबंग’ फिल्म का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ शूट किया जा रहा था, तो यह मुझ पर और मलाइका अरोड़ा पर ही पूरा फिल्माया जाने वाला था। इतना ही नहीं कोरियोग्राफर फराह खान के साथ मैंने गाने की शूटिंग को कुछ समय पहले ही पूरा कर लिया था। अचानक एक दिन निर्देशक अभिनव कश्यप ने कहा कि सोनू इस गाने में आखिर में सलमान खान की एंट्री हो जाएगी। इस बारें में मैंने जब पूछा  कि वो तो गाने में पहले नहीं थे। इस पर अभिनव ने इस बारें में बोला कि सलमान को गाना अच्छा लगा है, वह इसका भाग बनना चाहते थे।’ 
  • आखिर में मूवी को मिला लाभ: खबरों की माने तो सोनू सूद आगे बोलते है कि ‘भाईजान की गाने में एंट्री के लिए पुलिस रेड वाला सीन भी शूट किया गया था। अभिनेता सलमान ने एक शानदार डांस स्टेप भी ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने में डनसे भी किया। इस स्टेप को हर किसी ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। भाईजान की इस गाने को लेकर खूब चर्चा हुई।’ सोनू का इस बारें में कहना है है कि जो भी हो, आखिर में मूवी को इस बात का लाभ भी  हुआ और एक अभिनेता होने के नाते यही बात उनके लिए अहम् है। 
  • ‘फतेह’ को लेकर है बहुत एक्साइटेड: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  अभिनेता सुनु सूद मूवी ‘फतेह’ की रिलीज वाले दिन भी कई स्थान पर फैंस के साथ देखे जा चुके है। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल कर दिए गए है, इसमें वह फैंस से बोलते हैकि मूवी ‘फतेह’ की टिकट 99 रुपये में दी जाने वाली है। यह बात सुनकर उनके फैंस काफी खुश दिखाई दिए थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement