दि डांसिंग क्वीन श्रीलीला ने पुष्पा 2 में ‘किसिक’ गाने से मचाई धूम

img

भारत की नई डांसिंग क्वीन श्रीलीला ने पुष्पा 2 दि रूल के ‘किसिक’ गाने से धूम मचा दी है। मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 दि रूल रिलीज डेट के करीब आते ही एक्साइटमेंट के लेवल को यह और भी बढ़ाती जा रही है। पटना में एक ग्रैंड ट्रेलर लांच इवेंट में मेकर्स ने एक धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया, जिसने फिल्म देखने को लेकर पूरे देश में मौजूद दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है। दर्शकों के जोश और बेसब्री के बीच मच अवेटेड गाना किसिक आखिरकार रिलीज़ हो गया है। नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर तहलका मचा दिया है। गाने में श्रीलीला ने अपने स्टनिंग चार्म, बोल्ड एनर्जी और खूबसूरत, लेकिन दमदार डांस मूव्स से सबको इंप्रेस किया है, वहीं आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पराज के रूप में अपनी जबरदस्त एनर्जी, स्टाइल और दमदार डांस मूव्स के साथ लौटे हैं, जो पूरी तरह से फायर है! पांच दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2 दि रूल का निर्देशन मशहूर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement