घर पर दिखने लगे ये 5 अशुभ संकेत, तो समझ जाइये धन कुबेर है नाराज

img

हिन्दू धर्म में कुबेर महाराज को स्वर्ग में देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है. एक बार किसी पर कुबेर की कृपा हो जाए तो निर्धन भी धनवान हो जाता है. किन्तु कुबेर की नाराजगी अमीर से अमीर आदमी को भी कंगाल कर सकती है. कहते हैं कि घर में कुछ अजीबोगरीब संकेत कुबेर के नाराज होने का इशारा देते हैं.

घर में जाले
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर की दीवार या कोनों में जाले लगे है तो धन कुबरे के नाराज होने का इशारा है. इसलिए घर में कभी जाले न लगने दें.

अचानक धन हानि:-
जब अचानक से पैसों की तंगी बढ़ जाए. आय की तुलना में खर्चे बढ़ने लगे तो समझ लें कि धन कुबेर आपसे नाराज हैं. ऐसे लोग चाहकर भी धन का संचय नहीं कर पाते हैं.

शीशा टूटना:-
घर में बार-बार शीशा टूटना अशुभ संकेत माना जाता है. अगर घर में ऐसा बार-बार होने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर कोई संकट आने वाली हैं.

दीपक बुझना
यदि पूजा करते हुए अचानक दीपक बुझ जाए तो ये बड़ा ही अशुभ संकेत है. इससे देवी-देवताओं के नाराज होने का संकेत प्राप्त होता है.

बिल्ली का रोना
यदि आपके घर के पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो यह भी एक अशुभ संकेत हैं. बिल्ली का रास्ता काटना भी अशुभ होता है.

उपाय
यदि आपके जीवन में भी ऐसे अशुभ संकेत दस्तक दे रहे हैं तो 'सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते' इस मंत्र का 3 प्रतिदिन तीन बार जाप करें.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement