माघ मास की एकादशी से बदलेगी इन राशियों के लोगों की किस्मत, होगा भारी लाभ
6 फरवरी, शनिवार को माघ मास की षटतिला एकादशी है. यह षटतिला एकादशी बहुत विशेष मानी जाती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार षटतिला एकदशी बेहद विशेष मानी जा रही है क्योंकि इस दिन व्याघात योग, हर्ष योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में ये सभी योग बेहद विशेष माने जाते हैं जिनका प्रभाव सीधा जातक के जीवन पर भी पड़ता है. तो आइए आपको बताते हैं कि षटतिला एकादशी पर बनने जा रहे शुभ योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
मिथुन:-
षटतिला एकादशी पर बनने जा रहा संयोग मिथुन वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. परिवार को शुभ समाचार मिल सकता है. धन लाभ होने का योग बन रहा है.
सिंह:-
षटतिला एकादशी से सिंह वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. करियर में ऊंचाइयां मिलेगी. श्रीहरि की कृपा से आपकी योजनाएं सफल होंगी. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
तुला:-
तुला वालों के अच्छे दिन आरम्भ होंगे. व्यापार से अच्छे धन की प्राप्ति होगी. आय में शानदार इजाफा होगा. जो लोग नौकरी ढूंढ़ रहे हैं उनको अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है.
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...