जडेजा का पंजा, श्रीलंका को करना पड़ा फॉलोआन

मोहाली, रविवार, 06 मार्च 2022। आलराउंडर और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (41 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 174 रन पर ढेर कर उसे फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। श्रीलंका ने चार विकेट 108 रन से आगे खेलना शुरू किया और शेष छह विकेट 66 रन जोड़कर गंवा दिए। कल एक विकेट लेने वाले जडेजा ने आज चार विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये। श्रीलंका का पांचवां विकेट 161 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद उसकेशेष पांच विकेट मात्र 10 रन जोड़कर गिर गए। जडेजा ने चार विकेट झटके जबकि एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हिस्से में गया। पथुम निसंका ने 26 और चरित असलंका ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों संभलकर खेलते हुए स्कोर को 161 तक ले गए लेकिन बुमराह ने असलंका को पगबाधा कर जैसे ही इस साझेदारी को तोड़ा, श्रीलंका की पारी का पतन होने में ज्यादा समय नहीं लगा। निसंका 133 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 61 रन पर नाबाद रह गए जबकि दूसरे छोर पर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। जडेजा ने 13 ओवर में 41 रन पर पांच विकेट झटके जबकि बुमराह और अश्विन को दो-दो विकेट और शमी को एक विकेट मिला।


Similar Post
-
मिराज का पूरा फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिला, सुखोई का आधा
मुरैना, रविवार, 29 जनवरी 2023। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ...
-
एनआईए ने अदालत के आदेश पर हुर्रियत कांफ्रेंस का दफ्तर कुर्क किया
श्रीनगर, रविवार, 29 जनवरी 2023। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए ...
-
केंद्र दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति करेंगे: केजरीवाल
नई दिल्ली, रविवार, 29 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न ...