राहुल गांधी ने वायनाड में पुनर्वास कार्यक्रम के लिए एक महीने का वेतन केपीसीसी को दान किया

img

वायनाड (केरल), बुधवार, 04 सितम्बर 2024। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) को अपना एक महीने का वेतन (2.3 लाख रुपये) दान किया है। पार्टी की प्रदेश इकाई ने बुधवार को यह जानकारी दी। केपीसीसी महासचिव एम. लीजू ने एक बयान में कहा कि गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी 30 जुलाई को हुए भीषण भूस्खलन में अपने प्रियजनों, घरों और आजीविका का साधन खोने वाले लोगों के लिए 100 घरों का निर्माण कर उन्हें प्रदान करेगी। गांधी की इसी घोषणा के तहत कांग्रेस की प्रदेश इकाई राशि जमा कर रही है जिसमें उन्होंने (गांधी ने) अपना एक महीने का वेतन दान किया है। बयान में कहा गया है कि धन जुटाने के कार्यक्रम के तहत ‘स्टैंड विथ वायनाड- आईएनसी’ नाम से एक मोबाइल ऐप बनाया गया है। यान में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस सांसद के. सुधाकरन वायनाड पुनर्वास कार्यक्रम के कार्यान्वयन की देखरेख कर रहे हैं।  बयान के अनुसार पार्टी की केरल इकाई, उसके आनुषंगिक संगठनों, सांसदों और विधायकों को उनके द्वारा दी जाने वाली दानराशि के बारे में सूचित कर दिया गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक और नेता मोबाइल ऐप के जरिए सीधे दान कर सकते हैं। बैंक खाते में दान की रकम मिलने के बाद दाता को एसएमएस के जरिए सीधे संदेश मिलता है और केपीसीसी अध्यक्ष के. सुधाकरन एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन के हस्ताक्षर वाली डिजिटल रसाीद भेजी जाती है।’’ केपीसीसी ने धन जुटाने और पुनर्वास कार्यक्रमों की निगरानी के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। वायनाड के मेप्पाडी पंचायत के अंतर्गत पुंचरीमट्टम, चूरलमाला और मुंदक्कई गांवों में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोग मारे गए और 78 अब भी लापता हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement