दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ाई

नई दिल्ली, बुधवार, 19 जून 2024। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी। इस वजह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें आज दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया। वह इस समय तिहाड़ जेल में हैं। ईडी ने अदालत से श्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की विवादास्पद शराब नीति में अनियमिताओं की जांच अभी जारी है और इसके लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने विवाद उठने के बाद आबकारी नीति को 2022 में वापस ले लिया था।
अदालत में सुनवाई के दौरान श्री केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने हिरासत की अवधि बढ़ाने की ईडी की दलील का विरोध किया और कहा कि इस दलील में कोई दम नहीं है। जैन ने कहा कि श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को पहले ही अदालत में चुनौती दी जा चुकी है और यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है। अदालत अब इस मामले की सुनवाई तीन जुलाई को करेगी।


Similar Post
-
कांग्रेस छोड़कर भागने वाला व्यक्ति अब असम का मुख्यमंत्री है: खरगे
चायगांव (असम), बुधवार, 16 जुलाई 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार ...
-
विधान सभा अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के बैरागढ में किया संत हिरदाराम आश्रम का अवलोकन
जयपुर, बुधवार, 16 जुलाई 2025। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव दे ...
-
केंद्र के ओडीओपी कार्यक्रम में वायनाड कॉफी का विशेष उल्लेख: प्रियंका गांधी
वायनाड (केरल), बुधवार, 16 जुलाई 2025। वायनाड से कांग्रेस सांसद प् ...