ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हारा भारत

img

  • टीम के लिए मुश्किल हुआ सेमीफाइनल का सफर

नई दिल्ली, शनिवार, 19 मार्च 2022। आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में भारत को छह विकेट से हराया। भारकत ने मैच को आखिरी तक खींचा। आखिरी ओवर में दो चौके पड़ने के कारण मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ में चला गया और चौके के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेवाज ने मैच को फिनीश किया। ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में लगभग अजेय रहा है। 2017 महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 37 मैच खेले हैं और जिसमें से वह 35 बार जीत चुकी है। केवल दो मैच गंवाए हैं। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना अजेय रथ बढ़ाया और भारत को 6 विकेट से हराया। बारिश के कारण हुई बाधा के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच शुरू हो गया था। मेग लैनिंग (73) और एलिस पैरी (53) क्रीज पर थीं तब बारिश शुरू हुई। आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंद में 53 रन की दरकार थी।

कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और हरनप्रीत कौर के अर्धशतकों से भारत ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में सात विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया। मिताली (96 गेंद में 68 रन) और यास्तिका (83 गेंद में 59 रन) ने तब तीसरे विकेट के लिये 130 रन की अहम भागीदारी निभायी जब भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के विकेट सस्ते में गंवा दिये थे। भारत का स्कोर दो विकेट पर 158 रन से छह विकेट पर 213 रन हो गया था, जिसके बाद हरमनप्रीत ने 47 गेंद में नाबाद 57 रन बनाकर टीम को 250 रन के स्कोर से आगे पहुंचाया। पूजा वस्त्राकर ने एक बार फिर अंत में तेजी से रन जोड़े, उन्होंने 28 गेंद में 34 रन बनाये।

पूजा और हरमनप्रीत ने 47 गेंद में सातवें विकेट के लिये 64 रन की भागीदारी की जिससे भारत ने अंतिम पांच ओवर में अपने स्कोर में 52 रन का इजाफा किया। भारत ने बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिये सलामी बल्लेबाज शेफाली को आल राउंडर दीप्ति शर्मा की जगह उतारा। दीप्ति पिछले दो मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली (12) और स्मृति (10 रन) बल्लेबाजी करने उतरी थीं, पर दोनों जल्दी आउट हो गयीं। यास्तिका ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने अनुभवी मिताली का अच्छा साथ निभाया जो एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर उतरीं। पहले चार मैचों में अच्छा नहीं करने के वाली कप्तान ने आखिर अर्धशतकीय पारी खेली। मिताली और यास्तिका को हालांकि पारी के शुरू में स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत आ रही थी लेकिन एक बार दोनों के लय में आने के बाद रन जुड़ने शुरू हो गये।

उन्होंने स्पिनर अलाना किंग और एशले गार्डनर के खिलाफ ‘लेट कट’ का अच्छा इस्तेमाल किया। आस्ट्रेलिया की इन दोनों गेंदबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा। मिताली ने टूर्नामेंट में अपने पहले अर्धशतक के दौरान बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन पर एक स्ट्रेट छक्का भी जमाया। तेजी से रन जुटाने के प्रयास में यास्तिका और मिताली अपने विकेट गंवा बैठीं। फिर हरमनप्रीत ने जिम्मेदारी भरा खेल दिखाया और सुनिश्चित किया कि टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करे। टी20 कप्तान ने टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा रन का तीसरा स्कोर बनाया जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह टूर्नामेंट की अच्छी खिलाड़ी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement