'खालिस्तान समर्थक हैं केजरीवाल', कुमार विश्वास बोले- उन्होंने कहा था पंजाब का CM या आजाद राष्ट्र का PM बनूंगा

नई दिल्ली, बुधवार, 16 फरवरी 2022। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी समर्थक हैं और सत्ता की लालच में किसी भी हद तक जा सकते हैं। दरअसल, पंजाब में 117 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सियासी घमासान तेज हो चुका है। समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कवि कुमार विश्वास ने कहा कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने इसका फॉर्मूला भी बताया था।
कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आपको बता दें कि 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकता है।


Similar Post
-
राहुल गांधी करेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'पदयात्रा'
- चिंतन शिविर में कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
उदय ...
-
प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग, शीतलन की प्रक्रिया जारी
नई दिल्ली, रविवार, 15 मई 2022। उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क ...
-
राजनीति संबंधी समन्वय समिति की बैठक में मुद्दों का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला गया: थरूर
उदयपुर, रविवार, 15 मई 2022। कांग्रेस के यहां आयोजित चिंतन शिविर ...