इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले जान लें इनकी कीमत

अगर आप पेट्रोल के बढ़े हुए दामों से छुटकारा पाना चाह रहे है तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन, इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय लोगों के मन में बड़ा कंसर्न इनकी राइडिंग रेंज को लेकर भी किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको देश में मौजूद 2 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सूचना देने वाले हैं, जिनकी राइडिंग रेंज बहुत शानदार है.
ओकाया फास्ट: Okaya Fast में 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक भी दिया जा रहा है. EV स्टार्टअप का दावा है कि ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह भी दावा करता है कि यह रेंज यूज के आधार पर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक भी चल सकती है. जिसका मूल्य 89,999 रुपये से शुरू हो रहा है.
ओला एस1 प्रो: OLA S1 Pro की कीमत 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये तक जाने वाली है. यह एक बार फुल चार्ज होने के उपरांत 181 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर कर रहा है. इसकी टॉप स्पीड 115 km प्रति घंटा है. यह 3 सेकेंड में 40 km की स्पीड गेन कर सकता है. इसमें 3.97 KWh की बैटरी है. 8500 W की मिड ड्राइव IPM मोटर है.


Similar Post
-
भारत में हंगामा मचाने आ रही है Triumph की नई Rocked
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2023 मॉडल रॉकेट सीरीज दमदार क्रूजर मोटरसाइकि ...
-
टाटा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दी इस कार की कीमत
टाटा इंडिया ने हाल ही में टियागो का मूल्यों में 15000 रुपये तक की वृद्ध ...
-
नई महिंद्रा स्काॅर्पियो का नया टीजर हुआ जारी
प्रमुख भारतीय कार निर्माता महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च क ...