द. कोरिया ने संरा में ईरान के मतदान अधिकार को बहाल करने के लिए उसका बकाया भुगतान किया

दुबई, रविवार, 23 जनवरी 2022। अमेरिकी प्रतिबंधों से मुक्त कराए गए ईरानी बैंक के धन का उपयोग करते हुए दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र को ईरान पर बकाया 1.8 डॉलर की राशि का भुगतान किया है। सियोल ने रविवार को यह जानकारी दी। वैश्विक संस्था में ईरान के निलंबित मतदान अधिकार को बहाल करने के लिए इस कदम को संभवत: अमेरिका द्वारा मंजूरी दी गई थी। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने इस विषय पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
हालांकि, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सियोल ने अमेरिकी वित्त विभाग से परामर्श करने के बाद यह कदम उठाया है। मंत्रालय ने कहा कि उसे बकाया राशि को लेकर इस महीने की शुरुआत में ईरान के निलंबित कर दिए गए मतदान अधिकार को तत्काल बहाल किए जाने की उम्मीद है। ईरान के विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर होने के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के तहत दक्षिण कोरिया में स्थित एक ईरानी बैंक के इस धन को जब्त कर लिया गया था।


Similar Post
-
राहुल गांधी करेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'पदयात्रा'
- चिंतन शिविर में कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
उदय ...
-
प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग, शीतलन की प्रक्रिया जारी
नई दिल्ली, रविवार, 15 मई 2022। उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क ...
-
राजनीति संबंधी समन्वय समिति की बैठक में मुद्दों का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला गया: थरूर
उदयपुर, रविवार, 15 मई 2022। कांग्रेस के यहां आयोजित चिंतन शिविर ...