Yezdi Roadster समेत इन बाइक्स में मिल रहा शानदार फीचर

Yezdi Roadster में 334-cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. इंजन 6-Speed ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी मिल रहा है. Yezdi Roadster का इंजन 29 PS मैक्सिमम पावर और 29 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने लगी है. Yezdi Roadster का मूल्य 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.06 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जा रही है.
यज़्दी स्क्रेम्ब्लेर में भी 334-cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से भरा हुआ है. यज़्दी स्क्रेम्ब्लेर का इंजन 29.1 PS मैक्सिमम पॉवर और 28.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. Yezdi Scrambler का मूल्य 2.05 लाख रुपये से लेकर 2.11 लाख (एक्स -शोरूम) तक तय कर लिया गया है.
यज़्दी एडवेंचर में भी 334-cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी प्रदान किया जा रहा है. यज़्दी एडवेंचर का इंजन 30.2 PS मैक्सिमम पावर और 29.9 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Yezdi Adventure का मूल्य 2.10 लाख से लेकर 2.19 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक है.


Similar Post
-
भारत में हंगामा मचाने आ रही है Triumph की नई Rocked
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2023 मॉडल रॉकेट सीरीज दमदार क्रूजर मोटरसाइकि ...
-
टाटा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दी इस कार की कीमत
टाटा इंडिया ने हाल ही में टियागो का मूल्यों में 15000 रुपये तक की वृद्ध ...
-
नई महिंद्रा स्काॅर्पियो का नया टीजर हुआ जारी
प्रमुख भारतीय कार निर्माता महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च क ...