ओडिशा सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

भुवनेश्वर, रविवार, 09 जनवरी 2022। ओडिशा सरकार ने राज्य में तीन स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के लिए मतदान की तरीखों का ऐलान करने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य में लागू तीन स्तरीय पंचायती राज में जिला स्तर पर जिला परिषद, ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति और गांव के स्तर पर ग्राम पंचायत का चुनाव होगा। राज्य सरकार ने यह अधिसूचना राज्य के निर्वाचन आयुक्त की शनिवार को मुख्य सचिव से हुई मुलाकात के बाद जारी की। अधिसूचना के मुताबिक, जगतसिंह पुर जिले के इरासामा ब्लॉक के अंतर्गत धिनकिया पंचायत को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतें अपने वार्ड सदस्य और सरपंच का चुनाव करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि एसईसी सोमवार को चुनावों की तरीख का ऐलान कर सकता है। अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के 30 जिला परिषद अध्यक्ष पदों में से 15 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...