बगदाद हवाई अड्डे पर गठबंधन सेना ने दो ड्रोन मार गिराए

बगदाद, सोमवार, 03 जनवरी 2022। अमेरिका नीत गठबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को इराक के बगदाद में हथियारों से लैस दो ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है। घटना से किसी भी नुकसान या किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है। इसकी पुष्टि इराकी सुरक्षा के एक अधिकारी ने भी की है। इराक में इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ रहे अमेरिकी नीत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के अधिकारी ने ‘एसोसिएटिड प्रेस’ को बताया कि बगदाद ‘डिप्लोमेटिक सपोर्ट सेंटर’ में ‘सी-आरएएम ’ रक्षा प्रणाली ने दो आत्मघाती ड्रोनों को मार गिराया। ‘सी-आरएएम’ प्रणाली इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों की रक्षा करती है।
अधिकारी ने नाम न छापने की गुजारिश पर कहा, “ यह असैन्य हवाई अड्डे पर एक खतरनाक हमला था।” घटना की पुष्टि करने वाले इराकी सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ड्रोन बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी बेस की ओर बढ़ रहे थे जहां अमेरिकी सलाहकार तैनात हैं। किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।वर्ष 2020 में बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिका के एक ड्रोन हमले में ईरान की विशिष्ट कुदुस बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। इस हमले में इराक में ईरान समर्थित मिलीशिया के उप कमांडर अबू महदी अल मुहंदिस भी मारे गए थे।


Similar Post
-
नूपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर श ...
-
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर ...
-
लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के कमांडर नियुक्त
नई दिल्ली, बुधवार, 06 जुलाई 2022। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भा ...