दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया

नई दिल्ली, रविवार, 26 दिसम्बर 2021। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर पांच जनवरी से होने वाले एक नाटक के मंचन को स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने अभी इस नाटक के लिए नयी तारीख की घोषणा नहीं की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच जनवरी से बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी। बहरहाल, कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है। हम स्थिति में सुधार होते ही जल्द से जल्द नयी तारीख की घोषणा करेंगे।’’ दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में शनिवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए जो 13 जून के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं तथा एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गयी। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण शहर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...