कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए दो आतंकवादी

श्रीनगर, गुरुवार, 16 दिसम्बर 2021। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से देर बुधवार को रेडवानी बाला में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कहा, "तलाश अभियान के दौरान वहां पिछे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं।" पुलिस के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी जिला पुलवामा में बुधवार को ही आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक कमांडक मुठभेड़ में मारा गया था।


Similar Post
-
छेड़खानी के मामले में श्रीकांत त्यागी को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
नई दिल्ली, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। नोएडा में पिछले दिनों सुर्खि ...
-
आयकर विभाग ने कारखाने में मारा छापा, 390 करोड़ की संपत्ति की जब्त
जालना, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालन ...
-
महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
- बिजनेसमैन के ठिकानों से मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना