अन्नाद्रमुक ने सांगठनिक चुनाव की घोषणा की

चेन्नई, गुरुवार, 02 दिसम्बर 2021। अन्नाद्रमुक के दो वरिष्ठ नेताओं ओ. पन्नीरसेल्वम और के. पलानीस्वामी के पदों के वर्तमान नेतृत्व ढांचे को मजबूत करने के लिए पार्टी के नियमों में फेरबदल करने एक दिन बाद पार्टी ने बृहस्पतिवार को, उक्त पदों के लिए अगले सप्ताह चुनाव कराने की घोषणा की। पार्टी ने कहा कि इसी महीने स्थानीय स्तर पर दल के अन्य पदों के लिए भी चुनाव होंगे। वर्तमान में पन्नीरसेल्वम दल के समन्वयक हैं और पलानीस्वामी संयुक्त समन्वयक हैं। अन्नाद्रमुक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन दोनों पदों के लिए चुनाव पार्टी के नियमों के मुताबिक सात दिसंबर को होंगे। नियमानुसार इन पदों के लिए हर पांच साल पर चुनाव होने चाहिए। पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन दोनों पदों के लिए नामांकन तीन और चार दिसंबर को भरा जा सकता है। नामांकन की पांच दिसंबर को जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख छह दिसंबर है। विज्ञप्ति के अनुसार, सात दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना तथा नतीजों का ऐलान किया जाएगा।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...