ममता ने मोदी की डर से सोनिया से तोड़ा वादा : अधीर

नई दिल्ली, गुरुवार, 25 नवम्बर 2021। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे को बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को किया वादा तोड़ दिया है। चौधरी ने कहा कि पहले सुश्री बनर्जी ने श्रीमती गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि सारे विपक्ष को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है लेकिन कुछ ही दिन बाद जब उनके भतीजे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया तो उनके स्वर बदल गए। उन्होंने कहा कि ईडी ने जैसे ही उनके भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया तो तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के स्वर बदल गए। वह समझ गई थी की भतीजे को ईडी का समन मिलने के बाद अगर वह श्रीमती गांधी से मिलती तो श्री मोदी उनके भतीजे के खिलाफ कार्रवाई कराते और इसी डर से उन्होंने मोदी के इशारों पर काम करना शुरू किया। मेघालय में 12 कांग्रेस विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने संबंधी खबरों पर उन्होंने कहा की सुश्री बनर्जी में यदि सचमुच ताकत हैं तो उन्हें अपने पार्टी के टिकट पर जीत दिलाकर इन विधायकों को विधानसभा में भेजना चाहिए।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...