कंगना के खिलाफ दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : कांग्रेस

नई दिल्ली, गुरुवार, 18 नवम्बर 2021। कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना राणावत पर कड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने देश के शहीदों का अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनसे सारे सरकारी सम्मान वापस लिए जाने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कंगना राणावत को 'सरकारी अदाकार' करार दिया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के शहीदों का अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना को मुद्दों और तथ्यों की बुनियादी समझ नहीं है क्योंकि वह बनी बनाई स्क्रिप्ट को पढ़ती है और काठ के घोड़े पर शूटिंग करती हैं इसलिए उनको बापू की लाठी की ताकत का एहसास नहीं है और उन्हें अपमानित करती हैं। हिन्दू और हिंदुत्व संबंधी विवाद पर प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू के प्रतीक हैं और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे हिंदुत्व के प्रतीक है।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...