बाबुल सुप्रियो ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। सुप्रियो ने यहाँ लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर उनसे मुलाकात की और अपने इस्तीफे की औपचारिकताएं पूरी की। लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद श्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से कहा , मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझमें आत्मविश्वास दिखाया।
उन्होंने कहा , मैंने पूरे मन से राजनीति छोड़ दी थी। मैंने सोचा था कि अगर मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं, तो मुझे अपने लिए सांसद की सीट नहीं रखनी चाहिए। सुप्रियो ने कहा, मैं योग गुरु बाबा रामदेव के आशीर्वाद से राजनीति में आया था। मैं उनका आशीर्वाद लेने हरिद्वार जाऊंगा। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने मुझसे कहा है कि जनता और समाज की सेवा के लिए अभी मुझे राजनीति में रहना चाहिए। मैं सेवा की भावना के साथ लोगों के बीच ही रहूंगा।
पिछले महीने तृणमूल में शामिल होने के ठीक बाद सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा। वह भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लगातार दो बार सांसद चुने गए थे। मोदी के मंत्रिमंडल में वह राज्यमंत्री भी बनाए गए थे , लेकिन पिछले दिनों हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें हटा दिया गया था। उसके बाद उन्होंने रातों-रात राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया और कुछ ही दिनों बाद वह तृणमूल में शामिल हो गए।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...