श्रद्धालुओं के लिए खुले श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड, शनिवार, 18 सितम्बर 2021। सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा आज यानि 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है। बता दें कि बीते दिन यात्रा शुरू होने की जानकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने दी थी। जानकारी के मुताबिक एक दिन में सिर्फ 1000 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। आज श्रद्धालुओं के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए हैं। हेमकुंड वासी श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने महाराज के चरणों में अरदास की है कि वह आ रही संगतों की मनोकामना पूरी करें एवं उनकी यात्रा सफल हो। बताते चलें कि यात्रा की समाप्ति की तारीख ट्रस्ट द्वारा अभी निश्चित नही की गई है। मौसम को देखते हुए इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। इसके साथ पुरी कोशिश की जा रही है कि कपाट को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए खोला जाए ताकी सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें।
इस दौरान उन भक्तों के लिए कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है जिनका पूरी तरह से वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि प्रशासन द्वारा हृदय, अस्थमा, शुगर, लिवर आदि के रोगों से ग्रस्त लोगों को यात्रा पर आने से मना किया है। प्रशासन ने 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों और 10 वर्ष से कम के बच्चों को भी यात्रा से गुरेज करने को कहा है। यात्रियों के लिए यह भी कहा गया है कि, यात्रा के दौरान पूरे समय मुंह पर मास्क लगाए रखें। हाथों को साबुन से धोते रहें।सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें।


Similar Post
-
अन्नाद्रमुक ने राज्यसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
चेन्नई, गुरुवार, 26 मई 2022। तमिलनाडु में विपक्षी दल ‘अखिल भार ...
-
न्यायालय ने सहारा समूह से संबंधित नौ कंपनियों की एसएफआईओ जांच पर रोक लगाने का आदेश रद्द किया
नई दिल्ली, गुरुवार, 26 मई 2022। उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह से ...
-
'आंकड़ों का मकड़जाल है UP का बजट', अखिलेश ने कहा- सरकार लगातार बढ़ा रही है महंगाई
लखनऊ, गुरुवार, 26 मई 2022। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश या ...