गुजरात में बस पलटने से 35 तीर्थयात्री घायल

अहमदाबाद, मंगलवार, 07 सितम्बर 2021। गुजरात के अहमदाबाद जिले में मंगलवार को सुबह एक बस पलटने से उसमें सवार 35 लोग घायल हो गए। धंधुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी लग्जरी बस में 55 तीर्थयात्री सवार थे, जो अहमदाबाद से भावनगर जिले तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। खादोल गांव के पास चालक को कथित तौर पर झपकी आने से उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद छह एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में कम से कम 35 लोग घायल हो गए, जिन्हें बगोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर थी और उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


Similar Post
-
छेड़खानी के मामले में श्रीकांत त्यागी को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
नई दिल्ली, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। नोएडा में पिछले दिनों सुर्खि ...
-
आयकर विभाग ने कारखाने में मारा छापा, 390 करोड़ की संपत्ति की जब्त
जालना, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालन ...
-
महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
- बिजनेसमैन के ठिकानों से मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना