किसी राज्य को विभाजित करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं: मंत्री नित्यानंद राय

नई दिल्ली, मंगलवार, 03 अगस्त 2021। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि देश के किसी राज्य के विभाजन का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने लोकसभा में टीआर पारिवेंदर और एस रामलिंगम के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह टिप्पणी की। इन दोनों सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या तमिलनाडु या किसी अन्य राज्य को विभाजित करने का कोई प्रस्ताव है? इसके जवाब में राय ने कहा, ‘‘नये राज्य बनाने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों की तरफ से समय-समय पर मांग और प्रतिवेदन मिलते हैं। किसी नये राज्य के सृजन की व्यापक जटिलताएं होती हैं और उनका हमारे देश की संघीय व्यवस्था पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। सरकार सभी संबंधित कारकों पर विचार-विमर्श के बाद ही नये राज्य बनाने के मामले में कदम बढ़ाती है।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘फिलहाल ऐसा (राज्य के विभाजन का) कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...