नवजोत के साथ रिश्तों पर बोले कैप्टन, जब सिद्धू पैदा हुए थे तब मैं बॉर्डर पर तैनात था

नई दिल्ली, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल ली है। तमाम उतार-चढ़ाव और राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को पीसीसी की कमान सौंपा। आज जब सिद्धू ने कांग्रेस की कमान संभाली तो वह आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे। जब उन्हें भाषण के लिए बुलाया गया तो उन्होंने पहले भगवान को याद किया। फिर क्रिकेट शॉट मारने का एक्शन किया। लेकिन आज भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच के रिश्ते को लेकर चर्चा गर्म है। भले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू एक साथ नजर आए हो लेकिन तल्ख़ियां कम नहीं हुई है।
इस बात का अंदाजा तब लगा जब एक बार फिर से सिद्धू के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए अमरिंदर ने बड़ा बयान दे दिया। कैप्टन अमरिंदर ने भाषण देते हुए कहा कि सिद्धू का जब जन्म हुआ था तो मैं सेना में सेवा दे रहा था। सिद्धू के पिता पटियाला कांग्रेस के प्रधान रहे और वही मुझे राजनीति में लेकर आए थे। सोनिया गांधी ने जब कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे और आप लोगों को साथ काम करना होगा तो मैंने उन्हें कह दिया था कि आपका जो फैसला होगा उसे हम मंजूर करेंगे। खबरें ये भी हैं कि आज प्रधान बनते ही सिद्धू ने कैप्टन को देखकर नजरें फेर ली थी। लेकिन पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू का आवाज देकर वापस बुलाया और कैप्टन से मुलाकात करवाई।


Similar Post
-
नूपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर श ...
-
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर ...
-
लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के कमांडर नियुक्त
नई दिल्ली, बुधवार, 06 जुलाई 2022। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भा ...