PM मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली, मंगलवार, 13 जुलाई 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर नजर रखनी होगी क्योंकि ये बहरूपिया है। रोकथाम और उपचार बहुत जरूरी है, इन दोनों से जुड़े उपायों पर ही हमें हमारी पूरी शक्ति लगानी है। हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रु. का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। हिल स्टेशन और बाज़ारों में बिना मास्क और प्रोटोकॉल का पालन किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है।


Similar Post
-
जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 20 मई 2022। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्र ...
-
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे
नई दिल्ली, शुक्रवार, 20 मई 2022। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआ ...
-
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, डीजल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर
- हादसे में नौ लोगों की झुलसकर मौत
मुंबई, शुक्रवार ...