सोपोर मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर

- सुरक्षाबलों ने मार गिराया टॉप आतंकी मुदासिर
श्रीनगर, सोमवार, 21 जून 2021। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक वांछित आतंकवादी मुदासिर पंडित था और दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का रहने वाला था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी। इलाके में मुदासिर पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था।
उन्होंने कहा, ‘‘लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदासिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह तीन पुलिसर्किमयों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हाल में की गई हत्या में शामिल था।’’ पंडित मार्च में हुई भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था। कुमार ने कहा कि पंडित का मारा जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने बताया कि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था। उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था और उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।’’


Similar Post
-
आतंकवाद के सभी रूपों के उन्मूलन का प्रण लें मानवता: नायडू
नई दिल्ली, शनिवार, 21 मई 2022। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ...
-
वरिष्ठ अकाली नेता तोता सिंह का निधन
चंडीगढ़, शनिवार, 21 मई 2022। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ ने ...
-
सीबीआई ने परेश चन्द्र अधिकारी को लगातार तीसरी बार तलब किया
कोलकाता, शनिवार, 21 मई 2022। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शन ...