मायावती ने केंद्र से संभावित तीसरी कोविड लहर की तैयारी करने का किया आग्रह

नई दिल्ली, शुक्रवार, 18 जून 2021। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सरकारों से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने का आग्रह किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, कोरोनावायरस टीकाकरण में जनता की भागीदारी तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब वैक्सीन हर जगह आसानी से उपलब्ध हो। मायावती ने आगे कहा, 'कोरोनावायरस की दूसरी लहर की तरह, हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। 'यह सभी राज्य सरकारों से बसपा की मांग है।' वही एक संबंधित ट्वीट में, मायावती ने कहा कि देश में सरकारों के लिए सामान्य जीवन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में ईमानदारी से काम करना आवश्यक है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कोरोना से उत्पन्न जन समस्याओं का समाधान जरूरी है अन्यथा देश की आत्मनिर्भरता को खतरा होगा और फिर लोगों को बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा।


Similar Post
-
बालिकाओं ने राज्यपाल को राखी बांधी
जयपुर, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। राज्यपाल कलराज मिश्र को शुक्रवा ...
-
तेजस्वी ने महागठबंधन को बताया नैचुरल अलायंस, कहा- हम नहीं करते बीजेपी की तरह राजनीति
नई दिल्ली, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिह ...
-
दक्षिण कोरिया में वायु सेना की लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
सोल, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। दक्षिण कोरिया में वायु सेना का एफ-4 ...