वर्ल्ड रिकॉर्ड मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में शामिल होंगे मिन्नत गोरखपुरी

गोरखपुर, सोमवार, 07 जून 2021। शायरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए होने वाले ऑनलाइन मुशायरे में गोरखपुर शहर के युवा शायर व मंच संचालक मिन्नत गोरखपुरी भी शामिल होंगे। मिन्नत गोरखपुरी को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का मौका मिला है। वही 120 घंटे ऑनलाइन चलने वाले इस मुशायरे में मिन्नत गोरखपुरी गोरखपुर शहर का नेतृत्व करेंगे। जिस सत्र में मिन्नत गोरखपुरी भाग लेंगे वह सत्र आबरू_ ए_ग़ज़ल खुमार बाराबंकवि को समर्पित है। जिस का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर फ़ैज़ खुमार बाराबंकवि करेंगे। इसमें 500 रचनाकार हिस्सा लेंगे। साथ ही साथ बॉलीवुड के बहुत सारे गीतकार और (कॉमेडियन) हास्य कलाकार जैसे एहसान कुरैशी, सुनील पाल, हरिहरन के नाम भी शामिल हैं। कोविड-19 के बीच युवा शायर तारीफ नियाज़ी अपनी प्रोड्यूसर कंपनी थीम मेकर्स के साथ इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोरोना शीर्षक से मुशायरा कर रही हैं। जिसकी शुरुआत 8 जून की सुबह 10:00 बजे से और समाप्ति 12 जून को होगी।


Similar Post
-
छेड़खानी के मामले में श्रीकांत त्यागी को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
नई दिल्ली, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। नोएडा में पिछले दिनों सुर्खि ...
-
आयकर विभाग ने कारखाने में मारा छापा, 390 करोड़ की संपत्ति की जब्त
जालना, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालन ...
-
महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
- बिजनेसमैन के ठिकानों से मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना