बंगाल में 2 मंत्रियों समेत 12 विधायक शुक्रवार को लेंगे शपथ

कोलकाता, गुरुवार, 27 मई 2021। मंत्री ब्रत्य बसु और रथिन घोष समेत 12 विधायक शुक्रवार को राज्य विधानसभा में शपथ ग्रहण करेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। बसु और घोष कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें 10 मई को मंत्रियों के तौर पर डिजिटल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बसु को नई सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया है और घोष को खाद्य एवं आपूíत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
सूत्र ने वीरवार को बताया कि तृणमूल कांग्रेस की मानिकचक से विधायक सावित्री मित्र और भगवानगोला से विधायक इदरीस अली भी शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं का कोविड-19 संबंधी उपचार चल रहा था, लेकिन अब वे संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। सूत्र ने बताया कि अध्यक्ष बिमान बनर्जी तृणमूल विधायक साहिना मुमताज खान (नौदा), मृत्युंजय मुमरू (रायपुर), स्वाति खंदकर (चांदीताला) और प्रदीप बर्मा (जलपाईगुड़ी) को भी शपथ दिलाएंगे। भाजपा विधायक अरूप कुमार दास (कांथि दक्षिण), श्रीरूपा मित्र चौधरी (इंग्लिश बाजार), सत्येंद्र नाथ रॉय (गंगारामपुर) और तन्मय घोष (बिष्णुपुर) भी शपथ लेंगे।


Similar Post
-
छेड़खानी के मामले में श्रीकांत त्यागी को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
नई दिल्ली, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। नोएडा में पिछले दिनों सुर्खि ...
-
आयकर विभाग ने कारखाने में मारा छापा, 390 करोड़ की संपत्ति की जब्त
जालना, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालन ...
-
महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
- बिजनेसमैन के ठिकानों से मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना