मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने पर चिंता जताई

लखनऊ, गुरुवार, 20 मई 2021। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले बढ़ने पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने सरकार से कहा कि उसे घोषणाओं से आगे बढ़कर तुरन्त सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन संक्रमण से मौतों की संख्या बढ़ रही है।
कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी हैं।’’ मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, साथ ही, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर उनकी जान ले रहा है। लोग जैसे-तैसे शवों का दाह संस्कार करने को मजबूर हैं। ऐसे उजड़े गरीब व बेसहारा परिवारों की हर प्रकार की मदद के लिए सरकार को घोषणाओं से आगे बढ़कर तुरन्त सक्रिय होना चाहिए।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...