मास्क नहीं तो बात नहीं, सामान नहीं, व्यवहार नहीं: स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में बोले शिवराज

भोपाल, मंगलवार, 06 अप्रैल 2021। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में सभी लोगों से मास्क लगाने की आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं, मास्क नहीं तो व्यवहार नहीं, एक बार मास्क लगाना सब ने शुरू कर दिया तो बिना लॉकडाउन के भी बड़ी मात्रा में संक्रमण को नियंत्रित कर पाने में सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि कई जगह पर मैंने देखा कि लोग नाम मात्र का मास्क लगाते हैं। ऐसा लगता है कोरोना का भय है ही नहीं। वैक्सीनेशन हो जाएगा, इलाज हो जाएगा लेकिन हम देख रहे हैं कि मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। अस्पताल मरीजों से भर रहा है। बिस्तर बढ़ाएंगे लेकिन दूसरी बीमारियों के लिए भी तो बिस्तर चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों से संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जरूरी सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि कोरोना देश और प्रदेश में बढ़ रहा है। केवल सरकारी प्रयासों से इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। इसे रोकने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। इसे रोकने का एक ही उपाय है लॉकडाउन लेकिन यह अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह स्वास्थ्य आग्रह लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाकर रहने, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह है। इसलिए मैं आज यहां 24 घंटे के लिए बैठा हूं।


Similar Post
-
जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 20 मई 2022। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्र ...
-
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे
नई दिल्ली, शुक्रवार, 20 मई 2022। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआ ...
-
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, डीजल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर
- हादसे में नौ लोगों की झुलसकर मौत
मुंबई, शुक्रवार ...