पश्चिम बंगाल में फरवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है चुनाव की तारीखों का एलान

नई दिल्ली, रविवार, 24 जनवरी 2021। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। आयोग ने बंगाल के दौरे के बाद राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक की है। इसमें राज्य की कानून-व्यवस्था के हालात और राजनीतिक दलों के सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य में बोर्ड परीक्षाओं और कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए चुनाव आयोग आठ चरणों में मतदान करा सकता है। बैठक में पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव ए आफताब ने भी शिरकत की।
दरअसल, प. बंगाल में मतदाता सूचियों का काम पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग की पूरी टीम राज्य का दौरा करके आ गई है। इस दौरान चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों समेत राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक करके हालात का जायजा लिया है। इससे पहले भी चुनाव आयोग की टीम ने उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन के नेतृत्व में राज्य का दौरा करके अपनी रिपोर्ट मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपी थी। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग का दल पश्चिम बंगाल पहुंचा था।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...