शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैं अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, इसके पीछे की वजह भी बताई

भोपाल, सोमवार, 04 जनवरी 2021। कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है बल्कि अब नया स्ट्रेन भी सामने आ गया है। इसी बीच देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। यह ड्राई रन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन अस्पतालों में हुआ। इसी बीच अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं पहले कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकी लोगों को लगे, इसके बाद अपना नंबर आए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं और मैंने तय किया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकियों को लगे, इसके बाद अपना नंबर आए। जो प्राथमिकता समूह में शामिल हैं, पहले उन्हें वैक्सीन लग जाए। इसके लिए व्यवस्था बनाने में हम सबको जुटना होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात अधिकारियों के साथ जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...