कलाकार ने पेड़ पर उकेरी नरेंद्र मोदी की तस्वीर, प्रधानमंत्री से की ये खास अपील

ओडिशा, शनिवार, 12 दिसम्बर 2020। कई ऐसे कलाकार है जो अपनी कलाकारी से कुछ नया करते रहते हैं। एक पॉजिटिव संदेश के साथ ओडिशा के मयूरभंज में स्थित सिमिलिपाल नेशनल पार्क में एक कलाकार ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया हैं। कलाकार समरेंद्र बेहरा ने जंगल के एक पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खूबसूरत फोटो बनाया है। समरेंद्र ने पेड़ पर पेंटिंग करने वाले टूल का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार पेंटिंग पेड़ को उकेर कर बनाई और इसके साथ ही एक सकारात्मक संदेश भी दिया। समरेंद्र ने लकड़ी की नक्काशी के माध्यम से, पर्यावरण को बचाने और पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए संदेश भेजना चाहता है। उन्होंने कहा, "इस चित्र के माध्यम से, मैं मोदी जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान दें" आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ओडिशा पेड़ों की कटाई से काफी परेशान है। लकड़ी माफिया ने ओडिशा के जंगलों के पेड़ों को काट-काट के उनकी खूबसूरती को बर्बाद कर दिया है। जंगल अपनी पहचान पूरी तरह से खोते जा रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों की जिंदगी का गुजारा जंगल से होता है उनके लिए काफा मुसिबत हो गयी हैं। ओडिशा के लिए पेड़ों की कटाई एक बड़ा मुद्दा है जिसके रोकने के लिए कलाकार ने पीएम से गुहार लगायी हैं।


Similar Post
-
बालिकाओं ने राज्यपाल को राखी बांधी
जयपुर, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। राज्यपाल कलराज मिश्र को शुक्रवा ...
-
तेजस्वी ने महागठबंधन को बताया नैचुरल अलायंस, कहा- हम नहीं करते बीजेपी की तरह राजनीति
नई दिल्ली, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिह ...
-
दक्षिण कोरिया में वायु सेना की लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
सोल, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। दक्षिण कोरिया में वायु सेना का एफ-4 ...