ओडिशा विधानसभा के बाहर दंपति ने की आत्मदाह की कोशिश

भुवनेश्वर, मंगलवार, 24 नवम्बर 2020। भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के सामने मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दंपति ने आत्मदाह करने की कोशिश की। ये दंपति नयागढ़ जिले से भुवनेश्वर आया था। दंपति का आरोप है कि उसकी 5 साल की बच्ची के कथित अपहरण और हत्या के मामले में उसे न्याय नहीं मिला है। जब दंपति ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डाल कर खुद को जलाने की कोशिश की, तो वहीं पास खड़े सुरक्षा बलों ने दौड़ कर उनके हाथ से माचिस छीन ली और आग लगाने से रोक दिया। दंपति की पहचान अशोक साहू और सौदामिनी साहू के रूप में हुई है जो नयागढ़ जिले के जादूपुर गांव से आए थे। पुलिस ने साहू दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। दंपति का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी के जुलाई में हुए अपहरण और फिर हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। दंपति के मुताबिक उनकी बेटी का शव उनके घर के पीछे मिला था। उसकी किडनी और आंखें निकाल ली गई थी। सौदामिनी साहू ने आरोप लगाया कि राज्य के कृषि मंत्री अरूण साहू आरोपी को बचा रहे हैं। उसने कहा, हमारी बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। बाबुली नायक और उसके साथियों ने मेरी बेटी की हत्या की है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और मंत्री अरुण साहू उनको बचा रहे हैं। उसने कहा कि आरोपी मंत्री का खास व्यक्ति है।


Similar Post
-
एकनाथ शिंदे सरकार को ममता बनर्जी ने बताया अवैध, कहा- विधायकों को पैसे के अलावा और भी 'कुछ' दिया गया था
नई दिल्ली, सोमवार, 04 जुलाई 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री म ...
-
प्रसिद्ध फिल्मकार तरुण मजूमदार का निधन
कोलकाता, सोमवार, 04 जुलाई 2022। मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की ...
-
ठाणे में इमारत की लिफ्ट में फंसे सात लोगों को बचाया गया
ठाणे, सोमवार, 04 जुलाई 2022। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सात मंजि ...