मोहन लाल लाठर बने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, कार्यभार संभाला

जयपुर, बुधवार, 04 नवम्बर 2020। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल लाठर को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। लाठर ने बुधवार को यहां कार्यभार संभाला। राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात लाठर को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को भूपेंद्र यादव के स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्त होने के बाद लाठर को राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब उन्हें इस पद पर स्थायी नियुक्ति दी गयी है। लाठर 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति दो साल या सरकार के अग्रिम आदेश (जो भी पहले हो) तक की गयी है। लाठर ने बुधवार को यहां पुलिस मुख्यालय में नये पद का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लिया।


Similar Post
-
आरती प्रभाकर : अमेरिका के राष्ट्रपति की मुख्य विज्ञान सलाहकार
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। भारतीय प्रतिभाओं की रोशनी अब द ...
-
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप ...
-
मोदी को अहंकार छोड़कर अग्निपथ योजना को लेना चाहिए वापस: हुड्डा
जयपुर, रविवार, 26 जून 2022। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्ड ...