जया बच्चन के समर्थन में उतरे संजय राउत, कहा- आरोप लगाने वालों का हो डोप टेस्ट

नई दिल्ली, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020। संसद मेंबॉलीवुड में ड्रग्स का मामला गूंजा। इसे मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने बॉलीवुड का नाम खराब करने की साजिश करार दिया। उनके बयान पर कंगना रणौत ने निशाना साधते हुए उनसे अपने प्रति करुणा का भाव रखने को कहा। अब इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत भी कूद गए हैं। उनका कहना है कि जया बच्चन का बयान बिल्कुल ठीक है। राउत ने कहा कि कंगना रणौत ने जो बयान दिया है, उसपर बच्चन परिवार जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा कि कंगना शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बारे में जो भी आरोप लगा रही हैं, उसके लिए उन्हें गृह मंत्रालय, गृह सचिव और एजेंसियों को सबूत देने चाहिए।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, पहले उनका ही डोप टेस्ट होना चाहिए। यदि अंतरराष्ट्रीय रास्तों से ड्रग्स आ रहा है तो ये केंद्र और केंद्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म जगत में कुछ बुरे लोग हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि पूरे उद्योग को बदनाम किया जाए। राउत के अलावा शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जया बच्चन के बयान का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जया जी ने बिल्कुल शानदार बोला। उन्होंने फिल्म उद्योग में काम किया है, इसी वजह से वो उनके समर्थन में आई हैं। फिल्म उद्योग देश की शक्ति है, ऐसे में उसे बदनाम करना ठीक नहीं है।


Similar Post
-
आरती प्रभाकर : अमेरिका के राष्ट्रपति की मुख्य विज्ञान सलाहकार
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। भारतीय प्रतिभाओं की रोशनी अब द ...
-
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप ...
-
मोदी को अहंकार छोड़कर अग्निपथ योजना को लेना चाहिए वापस: हुड्डा
जयपुर, रविवार, 26 जून 2022। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्ड ...