सीएम ममता ने किया एलान : नीट की परीक्षा को देखते हुए 12 तारीख को पश्चिम बंगाल में नहीं होगा लॉकडाउन

कोलकाता, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020। पश्चिम बंगाल सरकार ने 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शनिवार यानी कि 12 सितंबर के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटा लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी है। ममता ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल सरकार ने 11 और 12 सितंबर को राज्यव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। 13 तारीख को निर्धारित नीट 2020 परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने 12 तारीख को लॉकडाउन मानदंडों को हटाने के लिए छात्र समुदाय से कई अनुरोध प्राप्त किए हैं, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने कहा, छात्रों की रुचि को ध्यान में रखते हुए, राज्यव्यापी लॉकडाउन को 11 सितंबर को जारी रखते हुए। 12 तारीख को लॉकडाउन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है, ताकि छात्र बिना किसी आशंका या चिंताओं के 13 तारीख को परीक्षा में शामिल हो सकें। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...