आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की सेहत में सुधार, कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित

पणजी, शनिवार, 29 अगस्त 2020। कोविड-19 का उपचार करा रहे केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। गोवा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। नाइक को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होने के बाद 12 अगस्त को यहां पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘नाइक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और उनके स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं तथा श्वसन संबंधी सुधार भी दिखाई दे रहा है। 28 अगस्त को उनकी आरटी-पीसीआर जांच में उनके शरीर में संक्रमण होने का पता चला है।’’ अधिकारी ने बताया कि 48 घंटे के बाद एक बार फिर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर नाइक की सेहत में काफी सुधार हो रहा है।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली से एम्स और सेना के कमांड अस्पताल के एक दल ने गोवा जाकर नाइक की जांच की और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लाने संबंधी जरूरतों का आकलन किया। इस दल ने गोवा के निजी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री के इलाज पर संतोष जताया था।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...