सुशांत मामला: किरीट सौमेया ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा, राउत बोले- बात निकली तो दिल्ली तक जाएगी

मुंबई, बुधवार, 19 अगस्त 2020। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। इस फैसले में बिहार में दर्ज की गई एफआईआर को सही ठहराया गया है। साथ ही यह पूरा मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। सुशांत मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। फैसला आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का इस्तीफा मांगा है। किरीट सोमैया ने कहा कि 'इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई गड़बड़ी को लेकर गृह मंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा।'
वहीं, शिव सेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इस्तीफे की बात निकली तो दिल्ली तक जाएगी।" राउत ने कहा कि 'सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है। महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है।' राउत ने मुंबई पुलिस पर जांच को लेकर सवाल उठाने के सवाल पर कहा कि "मुंबई पुलिस मामले की सही जांच कर रही थी। कानून के ऊपर कोई नहीं है। जो आरोप लग रहे हैं वो सही नहीं हैं।" राउत ने कहा कि कानूनी कार्रवाई के बारे सरकार में जो कानून के जानकार हैं या मुंबई पुलिस के कमिश्नर या एडवोकेट जनरल ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर सकते हैं, मेरे लिए इस पर बात करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला दिया है और पूरी जानकारी जब हमारे पास आएगी तो सरकार की तरफ से प्रवक्ता इस मामले में बात करेगा।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...