बिहार में अब 16 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

पटना, बुधवार, 29 जुलाई 2020। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के मद्देनजर सूबे में एक बार फिर लॉकडाउन को फिर से बढ़ा दिया गया है. सरकार ने एक अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. अब लॉकडाउन की अवधि को और 16 दिनों के लिए विस्तारित कर दिया गया है. मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 45919 हो गयी है. भारत सरकार के कार्यालय, इसके स्वायत्त / अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम कार्यालय में उपस्थित होने के लिए 50 फीसदी अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ काम करेगा. वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी शक्ति पर संचालित करने की अनुमति दी गयी.


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...