अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने जैश के 2 आतंकवादियों को किया ढेर

श्रीनगर, सोमवार, 13 जुलाई 2020। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को एक मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिरहामा में सुबह शुरू हुआ एनकाउंटर दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद समाप्त हो गया। मारा गया एक आतंकवादी स्थानीय था, जबकि दूसरा पाकिस्तानी नागरिक था। दोनों के पास से हथियार बरामद कर लिए गए हैं। आतंवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद, सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में आतंकवादी मारे गए। यह पुलिस और सेना द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान था।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...