संकट के क्षण में विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए- ठाकुर

नई दिल्ली, रविवार, 21 जून 2020। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ोहता में शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार से मिलने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के द्वारा देश के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में दरार पड़ने के बयानों पर जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे संकट के क्षण में विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए देश के साथ मिलकर दुश्मन का सामना करे ना कि इस ऐसी घड़ी में इस तरह की बयानबाजी करके राजनीति करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी सेना का हैलिकॉप्टर दो मर्तबा हमारी सीमा के भीतर आ घुसा था, आने वाले समय में ऐसा न हो सरकार इसके लिए तैयार है। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प के बाद से ही लाहुलस्पीति व किन्नौर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के अस्थायी निवास स्थान मैक्लोड़गंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की और से कोई निर्देश नहीं आए हैं। कोरोना महामारी को सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता भी पूरी तरह से सरकार का सहयोग कर रही है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक कमलेश कुमारी के अतिरिक्त अन्य पार्टी विधायक व पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...