दिल्ली में अब कम कोराना टेस्टिंग पर बवाल, स्वास्थ्य मंत्री बोले- ICMR की गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं कर सकते

नई दिल्ली, शनिवार, 13 जून 2020। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले केजरीवाल सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। इसी बात को लेकर कई सवाल उठ रहे है। क्या राजधानी में ठीक से टेस्टिंग हो रही है? इस सवाल के जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अगर टेस्टिंग बढ़ानी है तो आईसीएमआर से कहिए कि वो गाइडलाइंस बदल दें। हम आईसीएमआर की गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। आईसीएमआर की शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं, सभी सरकारें उन शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और आईसीएमआर से कह दीजिए कि सभी लोगों के लिए टेस्ट ओपन कर दें ताकि जो टेस्ट करवाना चाहे वो करवा लें। लेकिन ओपन टेस्ट कराने से एक दिक्कत यह भी होगी कि बीमार लोग कम टेस्ट कराएंगे और सशंकित लोग ज्यादा आ जाएंगे। हो सकता है एक दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं, ऐसे में आपका नंबर एक महीने बाद ही आएगा।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...