मेवात मामले पर वीएचपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की शिकायत

नई दिल्ली, शनिवार, 23 मई 2020। हरियाणा के मेवात में कथित रूप से हिंदुओं के खिलाफ हो रहे ज्यादती की शिकायत विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की है। इस सिलसिले में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में हरियाणा के सामाजिक और धार्मिक संगठनों के एक शिष्टमंडल ने मेवात में हो रही घटनाओं की जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी है। मुलाकात के दौरान विहिप ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट और सिफारिशों के संबंध में भी अवगत कराया ।
विहिप के मुताबिक, मुख्यमंत्री को सौंपे गये रिपोर्ट में कुछ नए तथ्य भी दिए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि किस प्रकार मेवात हिंदुओं, विशेष तौर पर दलितों और महिलाओं का कब्रिस्तान बनता जा रहा है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को कई घटनाएं ध्यान में दिलाई गई । साथ ही विहिप ने यह भी बताया कि मंदिरों पर कब्जा करके मस्जिदें बनाई गई हैं। डॉ. जैन ने कहा है कि रिपोर्ट में केवल 50 गांव का वर्णन था, जहां हिंदू शून्य किए गए। लेकिन उन्होंने बताया कि जब विस्तृत सर्वे कराया गया तो ध्यान में आया कि 103 गांव पूर्ण रूप से हिंदू विहीन हो चुके हैं और 82 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां हिंदुओं के 5 से कम परिवार ही बचे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा में बढ़ रही लव जेहाद और धर्मान्तरण की गतिविधियों पर भी चिंता व्यक्त की और धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग की है। विहिप के संयुक्त महामंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सारे तथ्यों को ध्यानपूर्वक सुना और अविलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस बीच विहिप ने आशा जताई है कि मुख्यमंत्री इस पर पूरा ध्यान देंगे और मेवात में कानून का राज्य पुन: स्थापित करेंगे।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...