आरएसएस के जिला कार्यवाह की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ, शनिवार, 23 मई 2020। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बैनर तले प्रवासी श्रमिकों को भोजन वितरित करते समय उप्र के बाराबंकी जिले में सड़क हादसे में जिला कार्यवाह अजय चतुर्वेदी को वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। विश्व संवाद केन्द्र, लखनऊ ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि अजय चतुर्वेदी लकडाउन के दौरान करीब 2 महीने से लगातार लोगों को भोजन व राशन पहुंचाने के अभियान की अगुवाई कर रहे थे।
रात में वह घर से खाने के पैकेट लेकर हाईवे पर बांटने निकले थे। श्रमिकों को एक ढाबे पर भोजन कराने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अचानक पीछे से आए एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे अजय चतुर्वेदी घायल हो गए। अजय को गंभीर चोट होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां देर रात डक्टरों ने इलाज के दौरान उनकी मौत की सूचना दी। जानकारी मिलने पर विधायक शरद अवस्थी, सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंच गए थे।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...