कोरोना से इंदौर में पुलिस अफसर की मौत होने पर CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक

भोपाल, रविवार, 19 अप्रैल 2020। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी का शनिवार देर रात निधन हो गया। चंद्रवंशी कोरोना से पीड़ित थे लेकिन उनकी अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आई थी। राज्य में कोरोना के संक्रमण से किसी पुलिस अफसर की यह पहली मौत है। चंद्रवंशी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने शोक व्यक्त किया है। इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरि नारायण चारी मिश्रा ने रविवार को बताया कि जूनर इंदौर थाने के प्रभारी चंद्रवंशी को कोरोना हुआ था, उसके बाद बीते दिन ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। बीती रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके चलते उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये। मैं उनके चरणों में श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। " चौहान ने कहा, "इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी। लेकिन कल देर रात अचानक ही दो बजे उनकी मृत्यु का दु:खद समाचार मिला। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रूपये की राशि व उनकी पत्नी सुषमा जी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।" वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी चंद्रवंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Similar Post
-
आरती प्रभाकर : अमेरिका के राष्ट्रपति की मुख्य विज्ञान सलाहकार
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। भारतीय प्रतिभाओं की रोशनी अब द ...
-
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप ...
-
मोदी को अहंकार छोड़कर अग्निपथ योजना को लेना चाहिए वापस: हुड्डा
जयपुर, रविवार, 26 जून 2022। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्ड ...