शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की साकेत कोर्ट में चार्जशीट

- हिंसा भड़काने सहित इनका माना दोषी
नई दिल्ली, शनिवार, 18 अप्रैल 2020। दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया गया है। शरजील इमाम पर देशद्रोही भाषण देने और दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप है। शरजील इमाम को देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उसे 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से दबोचा था।शरजील इमाम का एक कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हुआ था। इस भाषण को 13 दिसंबर को दिया गया था, जांच के दौरान सबूतों के आधार पर पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ हिंसा फैलाने का आधार मानते हुए एफ आईआर लगाई थी।
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और जामिया में रैली आयोजित की थी। इस दौरान गंभीर हिंसा हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस दौरान आगजनी और हिंसा हुई थी और पत्थरबाजी की गई थी। इसकी वजह से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक इस दौरान आगजनी और हिंसा हुई थी और पत्थरबाजी की गई थी। इसकी वजह से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।


Similar Post
-
नूपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर श ...
-
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर ...
-
लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के कमांडर नियुक्त
नई दिल्ली, बुधवार, 06 जुलाई 2022। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भा ...