दिल्ली: तबलीगी जमातियों का मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार

- पेशाब की भरी बोतल फेंकी
नई दिल्ली, गुरुवार, 09 अप्रैल 2020। देश में कोरोना वायरस लगातार बढता ही जा रहा है। इसमें बडी संख्या में तबलीगी जमात के लोग हैं। वहीं दिल्ली में क्वारंटाइन सेन्टर में भर्ती तबलीगी जमातियों का मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की सूचना आ रही हैं। दिल्ली के द्वारका स्थित क्वारंटाइन सेन्टर में जहां पर जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी। वहीं, बक्करवाला सेंटर में एक जमाती ने मेडिकल स्टाफ पर थूक ने की सूचना मिली है। शिकायत के बाद दोनों मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। द्वारका सेक्टर-16 में 198 और बक्करवाला में 120 जमाती क्वारंटाइन हैं। द्वारका सेक्टर 16 स्थित क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस के स्टाफ को पंप हाउस की छत पर 3 बोतलें बरामद हुई है । इसमें से एक में पेशाब भरा हुआ था। इसकी शिकायत सेंटर इंचार्ज से मिलने के बाद द्वारका नॉर्थ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना की अब तक कोई फोटो सामने नहीं आई है।
दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 669 पहुंच गया है। इसमें 426 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग है। वहीं, विदेश से लौटने और उनसे संक्रमित होने वाली की संख्या बढ़कर 214 पहुंच गई है। इसमें 11 ऐसे लोग जोड़े गए है, जिनके संक्रमित होने का पहले कारण पता नहीं चल पाया था। जिससे संक्रमण के कारण होने वाली की संख्या 40 से घटकर 29 हो गई है। दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टारेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मरीज मिले। यह सभी निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए है। वहीं, अब तक 20 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर गए है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कोराेना संक्रमित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी अस्पताल में 558 लोग भर्ती है।


Similar Post
-
आरती प्रभाकर : अमेरिका के राष्ट्रपति की मुख्य विज्ञान सलाहकार
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। भारतीय प्रतिभाओं की रोशनी अब द ...
-
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप ...
-
मोदी को अहंकार छोड़कर अग्निपथ योजना को लेना चाहिए वापस: हुड्डा
जयपुर, रविवार, 26 जून 2022। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्ड ...