कोरोना वायरस पर PM के सुझावों के विरोधाभासी है संसद का चलना- कांग्रेस

नई दिल्ली, बुधवार, 18 मार्च 2020। कांग्रेस ने दावा किया कि संसद के मौजूदा सत्र का जारी रहना कोरोनो वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों एवं सरकार के परामर्शों के विपरीत है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एक सकारात्मक सुझाव के रुप में कुछ कह रहा हूं। मैं निंदा या भर्त्सनात्मक रूप से नहीं कह रहा हूं। लेकिन मुझे एक विरोधाभास लगता है। माननीय प्रधानमंत्री ने इतने व्यापक तौर पर हिदायतें दी हैं, जिनको अलग-अलग मंत्रालय परामर्श के रूप में जारी कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सब स्कूल बंद हैं, सिनेमा हॉल बंद हैं, मॉल बंद हैं, भारत के भीतर और विदेश में यात्रायें बंद है। सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत है, पार्टियों और सामाजिक मिलना जुलना न्यूनतम होना चाहिए। सिंघवी ने कहा कि संसद में मेरे पास अधिकृत आंकड़े नहीं हैं लेकिन लगभग 2,000 लोग तो आते हैं। सिर्फ सांसदों की बातें नहीं कर रहा हूँ, काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी भी हैं। मैं यह मानता हूँ कि हमें जितने दिन निर्धारित है, वर्ष में उतना काम करना चाहिए। लेकिन संसद में अच्छी बात ये है कि हम उन दिनों को कभी भी मेक अप कर सकते हैं।


Similar Post
-
आरती प्रभाकर : अमेरिका के राष्ट्रपति की मुख्य विज्ञान सलाहकार
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। भारतीय प्रतिभाओं की रोशनी अब द ...
-
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप ...
-
मोदी को अहंकार छोड़कर अग्निपथ योजना को लेना चाहिए वापस: हुड्डा
जयपुर, रविवार, 26 जून 2022। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्ड ...